लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ बायोस्कोप की ओर से आया सावन झूम के, सावन के जश्न में रविवार को बाबा आजमी की फिल्म मी रक्सम की स्क्रीनिंग हुई। कृति फिल्म क्लब के सहयोग से हुई स्क्रीनिंग में तेज बारिश के बावजूद, लोग फिल्म देखने आए। यह फिल्म मिजवां गांव में शूट हुई है, जो बाबा आज़मी का खुद का गांव है। फिल्म एक मुस्लिम लड़की मरियम की कहानी है, जो भरतनाट्यम नृत्यांगना बनना चाहती है, लेकिन अपने धार्मिक रीति-रिवाजो के कारण उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तमाम आर्थिक, जज़्बाती और सामाजिक परेशानियां आने के बाद भी वह अपना सपना पूरा करने के लिए डटी रहती है। फिल्म का मुख्य संदेश यही था कि कला किसी जाति या धर्म की मोहताज नहीं, यह सबके लिए है। फिल्म खत्म होने के बाद बाबा आज़मी, मुख्य अभिनेत्री अदिति सुबेदी और आंचल कपूर ने ऑनलाइन...