रायबरेली, जुलाई 1 -- सिंहपुर, संवाददाता। क्षेत्र से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए 70 से अधिक श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। सुबह सभी यात्री रामपुर पंवारा स्थित ऐतिहासिक बाबा दत्तेहरेश्वर धाम पर एकत्र हुए । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह बंटी द्वारा यात्रियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहां से गाजे बाजे एवं डी जे की धुन पर थिरकते हुए जत्था सेमरौता चौराहे से होते हुए अहोरवा भवानी पहुंचा। जहां आदिशक्ति पीठ मां अहोरवा भवानी का दर्शन कर यात्रा का आरम्भ किया। अहोरवा भवानी चौराहे पर व्यापारी नेता दिनेश गुप्ता ने सभी भक्तों को जलपान कराने के पश्चात दक्षिणा देकर विदा किया। बाबा अमर नाथ जाने वाले श्रद्धालुओं में आशीष मिश्रा,सुरेन्द्र यादव,शत्रोहन यादव, करन साहू,राहुल वैश्य, संदीप सोनी, रोहित समेत 70 से अधिक श्रद्धालु शामिल...