बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- बाबा अभयनाथ धाम: जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजयमान हो उठाया पूरा माहौल फोटो- 27सीकेहिलसा01 - बाबा भोले को जलाभिषेक करने के लिए हिलसा के अभयनाथ धाम में उमड़ी भीड़। हिलसा, निज संवादददाता। शहर के पूर्वी इलाके से गुजरने वाली डोर नदी के पश्चिम स्थित बाबा अभयनाथ धाम में गुरुवार को खूब गहमागहमी रही। शिव विवाह के बाद बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचे भक्त दिन भर हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। धाम परिसर में यूं तो बुद्धवार की देर शाम से शिव विवाह को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई थी। गंगा आरती और भक्ति जागरण का लुफ्त उठाने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक शिव विवाह में मशगूल रहे। शिव विवाह होने के उपरांत गुरुवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए जुटने...