देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। खेल एवं युवा मामले,भारत सरकार (साईं )द्वारा भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ के अधिनस्थ संबद्ध देवघर जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा देवघर जिले में अस्मिता लीग (बालिका) एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केकेएन स्टेडियम देवघर में 14 नवंबर को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस एथलेटिक्स लीग में देवघर जिले के 12 वर्ष से 16 वर्ष तक की बालिका भाग ले सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए संघ के पदाधिकारी ने बताया कि अस्मिता एथलेटिक्स लीग का मुख्य उद्देश्य युवा बालिका खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने, उनका चयन कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है। जिले में बालिका अस्मिता एथलेटिक्स लीग के सफल संचालन को लेकर वर्ल्ड ...