देवघर, मार्च 14 -- देवघर कार्यालय संवाददाता देवनगरी की प्राचीनतम परंपरा में एक हरिहर मिलन का आयोजन गुरुवार रात्रि बेला में किया गया। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में हरिहर मिलन को लेकर निकाले गए समय के अनुसार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे हरिहर मिलन परंपरानुसार हुआ। इससे पूर्व परंपरानुसार बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित भगवान श्री राधा-कृष्ण मंदिर से संध्या बेला में भगवान श्री कृष्ण को पालकी पर बैठाकर बाबा मंदिर प्रांगण की परिक्रमा करायी गयी। ढोल-बाजे के साथ पुरोहितों की ओर से उठाए गए भगवान श्रीकृष्ण की पालकी को गुलाल उड़ाते उत्सवी माहौल में परंपरानुसार बड़ा बाजार अवस्थित आजाद चौक स्थित दोल मंच ले जा जाया गया। वहां दोल मंच में भगवान श्रीकृष्ण के लिए निर्मित झूला पर श्री कृष्ण की प्रतिमा को रखकर उन्हें झूला झुलाया गया। दोल मंच में भगवान श्री कृष्ण को ग...