देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। सखी सहेली संगठन की महिलाओं ने मां दुर्गा की आराधना में झिझिया नृत्य का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीता चौरसिया, नीतू देवी, सुनील विश्वकर्मा तीनों अतिथि ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलित के बाद सभी ने माता रानी का आराधना की और उसके बाद सभी झिझिया नृत्य की तोहरे भरोसे बरह्म बाबा झिझिया बनइलीओ ना... गाने पर सभी ने खूब झूमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता चौरसिया, नीतू देवी, सुनील विश्वकर्मा, सुलोचना देवी, विजया सिंह, संध्या कुमारी, बीना मंडल, अंजना यादव, सुभद्रा सिंह, माया केसरी, शीला झा, कुसुम सिंह, अनामिका सिंह, सरिता बरनवाल, सीमा प्रकाश, रेणुका बरनवाल, मिठू दत्ता, प्रतिमा सिंह, प्रीति प्रियंका, सरिता बरनवाल, पिंकी देवी, रीता राज, सुनैना देवी, सुच...