देवघर, मई 6 -- देवघर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करें। भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे। डीसी द्वारा ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम को नियुक्त किए जाने की जानकारी के लिए बाद भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम आफिस पहुंचे व ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिला प्रशासन का रवैया निराशाजनक रहा। भाजपाइयों ने जिला प्रशासन से देवघर में रह रहे प...