देवघर, अक्टूबर 19 -- देवघर। दीपावली पर्व से दो दिन पूर्व शनिवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया। धनतेरस को लेकर बाबानगरी के लोगों ने सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोग अपने सामर्थ के अनुसार ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम, ज्वेलरी, बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते देखे गए। धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रही। कई प्रतिष्ठानों द्वारा ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दी गई है। धनतेरस को लेकर शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों के लगभग सभी चौक-चौराहों पर बर्तनों की दुकानें खुली थी। जहां से लोगों ने अपने जरुरत के अनुसार बर्तनों की खरीदारी भी की। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में लोगों द्वारा पहले से ही वाहनों की बुकिंग कर ली गई थी एवं इस दिन भी काफी लोगों ने ऑन स्पॉट चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की ख...