लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर धीरे-धीरे श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगा है। किऊल से सुल्तानगंज व देवघर जाने के लिए कांवरिया किऊल से ट्रेन पकड़ने के लिए रुकते हैं। कांवरिया ट्रेन पकड़ने के लिए यहां दूर-दूर से पहुंचते हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए रांची, धनबाद, झाझा, गयाजी, दरभंगा, बरौनी एवं समस्तीपुर से कांवरिया पहुंचते हैं। जिसके कारण किऊल स्टेशन पर देर शाम तक भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाता है। भीड़ नियंत्रण के लिए रेल पुलिस ने स्टेशन पर सुरक्षा दिया है। आरपीएफ पुलिस के जवान कांवरियों को माइकिंग कर कंट्रोल कर रहे हैं। गाड़ी को पहले रुकने दे। पहले यात्रियों को उतने दे। तब ट्रेन पर चढ़े। ट्रेन के गेट पर खड़ा नही रहे। किसी का दिया हुआ खाने का सामान नही खाएं। नशाखुरानी का शिकार हो सकते है। क...