कौशाम्बी, जुलाई 19 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चायल से दर्जनभर से अधिक कांवरियों का जत्था शनिवार को बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कस्बा स्थित हनुमत निकेतन पहुंचे कांवरियों ने माथा टेककर सफर की शुरुआत की। इस दौरान कांवरिये बोल बम का जयकारा लगाते रहे। नगर पंचायत चायल से कावरियों का दूसरा जत्था शनिवार को बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर कांवरियों के ऊपर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा की। कांवरियों में शामिल सात साल का सबसे छोटा कांवरिया नैतिक आकर्षण का केंद्र रहा। सबसे पहले सभी कांवरिया कस्बा स्थित हनुमत निकेतन धाम पहुंचे और माथा टेकते हुए भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद हनुमत निकेतन धाम के भक्तगणों द्वारा प्रसाद व्यवस्था प्राप्त की गई और मोदनवाल परिवार के ओर से पुष्प वर्षा तथा प्रसाद वितरण किया गया। इससे बाबा धाम ज...