बहराइच, जुलाई 21 -- बाबागंज। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में पानी की मार से फसल बर्बाद हो रही है। छीटूपुरवा, शंकरपुर गड़रहवा, जिगरिया, चहलवा, सहजराम पुरवा में सोमवार को बच्चों की टोली ने दिन भर काल कलौटी खेली। इस दौरान बच्चे इन्द्रदेव से अरदास करते दिखे। शंकरपुर गांव के अरविंद कुमार मिश्र ने परमहंस कुट्टी, चौरी कुट्टी, शिव मंदिर, बाबा भैरोंनाथ मंदिर में हवन पूजन कर इन्द्रदेव से बारिश की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...