प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी के समय बिजली संकट से उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को बाबागंज उपकेंद्र पर इनकमिंग फीडर का रिले जलने से करीब तीन घंटे तक बिजली संकट से परेशानी हुई। स्टेशन रोड के पास चार मोहल्ले को आपूर्ति देने वाली 11 हजार लाइन की एचटी केबल जलने से करीब दो घंटे बिजली गुल रही। गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की ट्रॉली में फंसकर एलटी लाइन का केबल टूटने से दहिलामऊ के दो मोहल्ले में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शहर के बाबागंज विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे इनकमिंग फीडर का रिले जल गया। मामले की जानकारी पर जेई ओपी गुप्ता ने कर्मचारियों की मदद से रिले को बदलवाया। करीब डेढ़ बजे तक उपकेंद्र के सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। बिजली गुल रहने से चौक, बाबागंज, तहस...