लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एमजे अकबर ने शुक्रवार को अपनी पुस्तक ऑफ्टर मी, केओस : एस्ट्रोलॉजी इन द मुगल एम्पायर पर चर्चा की। यूनिवर्सल बुक सेलर्स हजरतगंज में एम जे अकबर ने बताया कि उनकी किताब में मुगल इतिहास के एक अनछुए पहलू को उजागर किया है। ब्लूम्सबरी इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक लगभग 280 पृष्ठों की है। यह किताब बाबर से औरंगजेब तक के छह प्रमुख मुगल शासकों पर केंद्रित है। एम जे अकबर ने बताया कि मुगलकाल में भी ज्योतिष का गहरा प्रभाव था और मुगल बादशाह भी ज्योतिष पर विश्वास करते थे। उन्होने कहा कि बाबर अपनी आत्मकथा बाबरनामा में तेंगरी देवता को धन्यवाद देते थे, जबकि हुमायूं की हार-जीत ग्रह-नक्षत्रों से जुड़ी थी। सबसे रोचक उदाहरण सम्राट अकबर का है उनका जन्म 1542 में उदयपुर के किले में ह...