नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बाबरी ढांचा ध्वंस की बरसी पर आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, संभल सहित तमाम प्रमुख जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का पत्थर रखे जाने की खबर ने लोगों का ध्यान खींचा। इस पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का बयान चर्चा में है। इकबाल अंसारी ने कहा कि बाबर मेरा कोई मसीहा नहीं था। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कुछ लोग ऐसे मसले उठाकर लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। यह पूरी तरह गलत है। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया तो पूरे देश के मुसलमानों ने इसका सम्मान किया। पूरे देश में एक पत्ता नह...