नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मुगल सम्राट बाबर पर आधारित पुस्तक पर चर्चा रद्द किए जाने को लेकर वास्तुकार से लेखक बने आभास मालधियार ने बुधवार को विरोध जताया। यह चर्चा नौ से 11 जनवरी तक हुए भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (बीएलएफ) में होनी थी। मालधियार ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र 'एक्स' पर साझा किया। इसमें कहा कि उनकी पुस्तक 'बाबर : द क्वेस्ट फॉर हिंदुस्तान' को लेकर एक अखबार ने उन पर बाबर का महिमामंडन करने का गलत आरोप लगाया था। इसी के बाद सत्र को रद्द किया गया। लेखक ने कहा कि निराधार आरोपों के आधार पर कुछ तथाकथित हिंदूवादी संगठनों ने गंभीर धमकियां दीं। इनमें मेरी पुस्तक जलाने और दुकानों को नुकसान पहुंचाने की बातें शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...