नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में बिग बैश लीग यानी बीबीएल में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली इस टी20 लीग में बाबर आजम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वे 5 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अगले मैच में बाबर आजम का बल्ला चलेगा और वे फैंस का मनोरंजन कर पाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। लगातार दूसरे मैच में वे फ्लॉप हुए और इस बार तो फैंस ने उनको आड़े हाथों लिया। आउट होने के बाद जब बाबर आजम पवेलियन लौट रहे थे तो फैंस ने जमकर हूटिंग की। दरअसल, बुधवार की रात बिग बैश लीग 2025-26 के मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए बाबर आजम 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। यह एक ऐसा पल था जिसने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू दर्शकों के क...