नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसे मेजबान पाकिस्तान ने जीता। इसी मैच के आखिरी दिन एक बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला, जब एक फैन पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में घुस गया। बाबर आजम के 31वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने और बाबर से मिलने की चाहत लिए इस फैन ने सारी सीमाएं लांघ दीं। बाबर आजम भी ये जानकर हैरान थे कि एक फैन उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम तक कैसे पहुंच सकता है। बाबर आजम के बर्थडे के दिन पर लाहौर स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवा प्रशंसक माजिद खान एनक्लोजर पर चढ़ गया और बर्थडे ब्वॉय से मिलने के लिए पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गया। ड्रेसिंग रूम के ठीक बाहर खड़े कोचिंग स्टाफ ने तुरंत उस प्रशंसक को देखा और स...