नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई। पूर्व पेसर ने बाबर आजम को एक 'फ्रॉड' करार दिया है। शोएब अख्तर का कहना है कि वह शुरू से ही फ्रॉड रहे हैं। शोएब अख्तर ने इसका मतलब भी समझाया है। बाबर आजम को पाकिस्तान का किंग कहते हैं, लेकिन असल में वह बड़े मुकाबलों में टीम के लिए खड़े नहीं हो पाते। ऐसे में उनकी आलोचना होती है और वे पिछले काफी समय से फॉर्म में भी नहीं हैं। शोएब अख्तर ने 'गेम ऑन है' शो में कहा, "हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर...और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं। बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक (बिना किसी क्रिकेटर का नाम लिए)। आपने गलत हीरो चुने हैं...