नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार, 10 अगस्त की रात वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे वनडे में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। WI vs PAK दूसरा वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश ने इस मैच में खूब आंख मिचौली खेली। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो छोड़ो 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी निराश किया। बारिश की वजह से टारगेट में बदलाव हुआ और मेजबानों को 35 ओवर में 181 का लक्ष्य मिला। इस स्कोर को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट रहते 33.2 ओवर में ही हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन ...