नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने T20I क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 9 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ताज अपने नाम किया, मगर इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद बाबर को टी20 का फर्जी किंग बताया जा रहा है। टी20 क्रिकेट का मतलब है धूम-धड़ाका.यहां औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट मायने रखता है.खिलाड़ी कम से कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा इंपैक्ट छोड़ने की कोशिश करता है। मगर जब नजर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर जाती है तो बाबर वहां सबसे नीचे 5वें स्थान पर पाए जाते हैं। यह भी पढ़ें- बाबर ने ...