नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 24 घंटे के अंदर दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने नाम कर लिए। बाबर आजम ने एक विश्व रिकॉर्ड रोहित शर्मा का तोड़ा है, जबकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने विराट कोहली का धराशायी किया है। रोहित और विराट अब कभी बाबर आजम से आगे नहीं निकल पाएंगे, क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। हालांकि, विराट और रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लंबा इंतजार बाबर आजम ने किया है। जून में आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच रोहित और विराट ने खेला था। दरअसल, शुक्रवार 31 अक्टूबर को बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा को इस मामले में बाबर आजम ने पछाड़ा। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4231 रन बनाए थे, जबकि बाबर आजम ...