नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ राहत की सांस ली। 807 दिनों के लंबे इंतजार के बाद उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकला। बाबर आजम विराट कोहली के बहुत बड़े फैंन रहे हैं, जिस वजह से अकसर वह मैदान पर उनकी कॉपी करते नजर आते हैं। 83 पारियों के लंबे अंतराल के बाद जब उनके बल्ले से सेंचुरी निकली तो उन्होंने वैसा ही कुछ सेलिब्रेशन किया जो विराट कोहली ने अपने 71वें शतक के दौरान किया था। बता दें, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करियर में भी एक बार शतक का सूखा पड़ा था। 2022 में उन्होंने 83 पारियों के बाद ही अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शतक के सूखे को खत्म किया था। उस दौरान कोहली ने जैसा सेलिब्रेशन किया था, वैसा ही कुछ बाबर आजम ने करने की कोशिश की। यह भी पढ़ें- बाबर आजम के शतक का इंतजार खत्म...