नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने T20I क्रिकेट में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में 11 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर आजम ने T20I क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब वह रोहित शर्मा को पछाड़ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20I मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम मात्र 110 रनों पर सिमट गई थी। 13.1 ओवर में पाकिस्तान ने 9 विकेट रहते इस मैच को जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी की। बता दें, साउथ अफ्रीका ने पहला T20I 55 रनों से जीता था। यह भी पढ़ें- कोहली से भी तेज है अभिषेक की रफ्तार, 25 पारियों के बाद ...