नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बाबर आजम की वापसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद हुई थी। हालांकि, तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला, जबकि दूसरे मैच में सिर्फ 11 रन उन्होंने बनाए। हालांकि, उस मैच में वे नाबाद रहे। तीसरे मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। करीब डेढ़ साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अर्धशतक नहीं जड़ा था। अब आकर इस सूखे को बाबर ने समाप्त किया है। पाकिस्तान को इस मैच में 4 विकेट से जीत मिली। बाबर आजम ने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जड़े। पाकिस्तान की टीम के सामने जीत के लिए 140 रनों का ही लक्ष्य था। ऐसे में उन्होंने सधी हुई पारी खेली और टीम को ज...