नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा समाप्त नहीं कर पा रहे हैं। बाबर आजम के बल्ले से आखिरी शतक दो साल से ज्यादा समय पहले और 80 से ज्यादा पारियां पहले आया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर आजम कितने खराब दौर से गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत इस साल 30 से भी कम का है। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम 30 रन से पहले ही क्लीन बोल्ड हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बाबर आजम ने 804 दिन पहले और 83 पारियां पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा था। हैरानी की बात ये है कि वह शतक नेपाल की टीम के खिलाफ आया था। एशिया कप 2023 में 30 अगस्त 2023 को उन्होंने एशिया कप 2023 के पहले मैच में मुल्तान के मैदान पर शतक जड़ा था।...