नई दिल्ली, अगस्त 8 -- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होना चाहिए। उनके मुताबिक टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज चाहिए, जोकि मुश्किल परिस्थितियों में मैच को संभाल सके। बाबर आजम लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में खेला था। उस समय मोहम्मद रिजवान टीम के कप्तान थे। हालांकि खराब स्ट्राइक रेट और रन नहीं बनने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। आगामी एशिया कप को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन की तलाश में है। वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बाबर को टीम में फिर से शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता, तो वे यह फैसला ले लेत...