नई दिल्ली, फरवरी 23 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के इस निर्णय को गलत साबित करके पावरप्ले में ही दो झटके दिए। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट करके पहली सफलता दिलाई। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का बाबर ऑजम को आउट करने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में लय में नजर आए। उन्होंने आउट होने से पहले पांच दमदार चौके लगाए। बाबर ने 24 गेंद में 23 रन की पारी खेली। बाबर ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी...