नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के शतक का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में बाबर आजम ने 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बाबर आजम के बल्ले से 807 दिन और 83 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकला। बाबर आजम का यह 20वां वनडे शतक है। गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करियर में भी जब शतकों का सूखा पड़ा था तो उनके बल्ले से भी उनकी 71वीं सेंचुरी 83 पारियों के बाद ही आई थी। बाबर आजम ने इस शतक के बाद राहत की सांस ली, जो उनके सेलिब्रेशन में भी दिखा। बाबर आजम ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए। यह भी पढ़ें- बावुमा को 'बौने' बोलने पर बुमराह की शिकायत होगी या नहीं, SA कोच ने दिया जवाबबाबर आजम इसी के सा...