नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के इंटरनेशनल शतक का सूखा जारी है। 30 अगस्त 2023 को उनके बल्ले से आखिरी सेंचुरी नेपाल के खिलाफ निकली थी, इसके बाद वह कई मौकों पर 50 के पार तो पहुंचने में सफल रहे, मगर शतक से चूक गए। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में सवाल यह है कि आखिर कब बाबर आजम के बल्ले से शतक देखने को मिलेगा। अगर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से उनकी तुलना होती है। कोहली के करियर में भी एक खराब पैच आया था जब उनके बल्ले से भी शतक नहीं निकल रहे थे। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर विराट कोहली ने 2019 के बाद सीधा 2022 में शतक जड़ा था। उन्हें अपने 71वें इंटरनेशनल शतक के लिए 83 पारियां और 1020 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। जिस अंदाज में अब बाबर आजम खेल रह...