नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तानी फैन कभी किंग कोहली की तर्ज पर किंग बाबर कहा करते थे लेकिन अब तो अलग ही कहानी है। पिछले 2-3 साल से तो इतना बुरा हाल है कि किंग बाबर कहकर इतराने वाले पाकिस्तानी ही अब अक्सर इस जबरदस्त बल्लेबाज को जिम्बाबर कहकर मुंह पर ही चिढ़ाते हैं। कटाक्ष ये होता है कि बाबर आजम सिर्फ जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही चलते हैं। अब तो वह पाकिस्तान के डक किंग बनने की ओर हैं। इस धुरंधर बल्लेबाज ने पिछले हफ्ते 800 दिनों बाद शतक का सूखा तो खत्म कर दिया लेकिन अब एक ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है जो कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपने नाम तो नहीं चाहेगा। बाबर आजम ने शून्य पर आउट होने के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ दिया है।बाबर आजम नहीं खोल पाए खाता मंगलवार को रावलपिंडी में जिम्ब...