नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 50 और देवदत्त प़डिक्कल ने 50 रन का योगदान दिया। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। विराट कोहली का आईपीएल 2025 में ये चौथा अर्धशतक है, इसी के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेंगलुरु के लिए फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 62वीं बा...