नई दिल्ली, अगस्त 19 -- कभी पाकिस्तान क्रिकेट और खासकर बल्लेबाजी की धुरी समझे जाने वाले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं। पहले तो उन्हें एशिया कप और त्रिपक्षीय श्रृंखला के लिए 17 सदस्यों वाले स्क्वाड में जगह नहीं मिली और अब पीसीबी ने उन्हें एक और तगड़ा झटका दिया है। दोनों को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में डिमोट कर दिया गया है। दोनों पहले ए कैटिगरी में रखे गए थे लेकिन 2025/26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें बी कैटिगरी में रखा गया है। पिछले साल जून में बाबर और रिजवान दोनों को पीसीबी ने अपने टी20 सेटअप का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था। अमेरिका और वेस्ट इंडीज में हुए वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था लेकिन उसमें खराब प्रदर्शन की दोनों पर गाज ऐसी पड़ी कि वे टीम से ही बाहर हो गए। इस साल दो...