नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर टी20 ट्राई सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरी टीम का फैसला तब होगा जब मंगलवार, 25 नवंबर को जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भिड़ंगी। बता दें, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच जब पहली बार इस टूर्नामेंट में मैच हुआ था तो सिकंदर रजा की टीम ने उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से करारी शिकस्त दी थी। श्रीलंका अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है। पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में बाबर आजम और उस्मान तारिक ने अहम भूमिका अदा की। बाबर ने पहले 74 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 195 के स्कोर तक पहुंचाया, उसके बाद उस्मान तारिक ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे को 126 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने यह मैच 69 रनों के अंतर...