नई दिल्ली, मई 2 -- पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान का इंस्टाग्राम अकाउंट पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। सरकार ने उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया है, जिनके भारत में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। इससे पहले पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिया गया था। भारत में बाबर, शाहीन और रिजवान का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की कोशिश करने वालों अकाउंट ब्लॉक होने का संदेश मिल रहा है, जिसमें लिखा है, ''भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया।'' इससे पहले पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, बासित अली और शा...