संभल, जुलाई 4 -- सिंहावली स्थित बाबरे बाबा गोपाल धाम आश्रम में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में निकली यह यात्रा श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बनी रही। कलश यात्रा आश्रम परिसर से प्रारंभ होकर सिहावली और खरसपा गांव की गलियों से होते हुए पुनः आश्रम पर समाप्त हुई। कलश पूजन में बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया, जबकि महिलाएं भजन-कीर्तन करती हुई चलती रहीं। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। कथा का शुभारंभ आश्रम के महंत बालक दास महाराज के सान्निध्य में हुआ। कथा का आयोजन 10 जुलाई तक प्रतिदिन होगा, जिसमें क्षेत्रीय श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन के अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा संयोजकों ने बताया कि यह आ...