मेरठ, मार्च 19 -- यूपी के मेरठ में होली मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा, देश से आतताइयों का खात्मा हो चुका है। पहले बाबर की निशानी मिटाकर मंदिर बना, अब समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी मिटाई जाए। बुधवार को सकौती के सुमंगलम फार्म में होली मिलन समारोह के आयोजन में संगीत सोम बोले, देश की जनता अब जाग चुकी है। उन्होंने कहा, औरंगजेब ने हजारों लोगों का नरसंहार किया। काशी से लेकर मथुरा तक के मंदिरों को ध्वस्त किया तो क्या औरंगजेब ने किसी कोर्ट का सहारा लिया था? आज हमसे क्यों कहा जा रहा है कि हर चीज कोर्ट के जरिए होगी। उन्होंने कहा, औरंगजेब की निशानी भारत से मिटा देनी चाहिए। बाबर की निशानी मिटी तो बाबरी मस्जिद ध्वस्त होकर अयोध्या में राम मंदिर बना।...