अलीगढ़, जुलाई 1 -- बाबरी मंडी में जर्जर मकान की छत गिरी, चार घायल फोटो.. बाबरी मंडी दाऊजी मंदिर के पास किराए के मकान पर रहा था एक परिवार रात को बारिश के दौरान मकान की छत ढहने से सो रहा परिवार मलबे में दबा मकान गिरने के बाद चीख पुखार मची तो स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता बारिश के दौरान बाबरी मंडी में जर्जर मकान की छत रविवार की रात ढह गई। मकान में पांच लोग सो रहे थे जो घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद शाम को उनको छुट्टी दे दी गई। रविवार रात से शुरू हुई बारिश से राहत कम आफत ज्यादा आई। बाबरी मंडी दाऊजी मंदिर के पास 1992 का बने एक जर्जर मकान की छत गिर गई। इस मकान में पांच लोग सो रहे थे। मकान की छत गिरने से लोग मलबे में दब गए। चीफ पुकार मचने पर आसपास लोग पहुंचे और मलबे ...