नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बाबरी ढांचा ध्वंस की तारीख छह दिसंबर को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन सतर्क है। पूरी अयोध्या को जोन,सेक्टर और सब में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है। एक्सक्लूसिव ट्रेस डिटेक्टर, बम डिस्पोजल यूनिट के साथ अयोध्या धाम जंक्शन, राम जन्मभूमि पथ, राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ पर ड्रोन उड़ाकर पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। अयोध्या के साथ ही यूपी की अन्य धार्मिक शहरों मथुरा, काशी, संभल, प्रयागराज आदि में भी निगरानी रखी जा रही है। अयोध्या, संभल और मथुरा में पुलिस और पीएसी के अलावा रैपिड रिएक्शन फोर्स (आरआरएफ) की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी और कमांड एंड क्रंट्रोल सेंटर के जरिए भी निगरानी की जा रही है। यूपी के प्रमुख शहरों में होटल और धर्मशाला इत्यादि जगहों पर रुके हुए लोगों का सत्यापन भ...