नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके ने 14 साल बाद दिल्ली को दहला दिया। इस मामले की जांच हुई तो फरीदाबाद में पकड़े गए विस्फोटक से कनेक्शन निकला है। इस मामले में डॉक्टर मॉड्यूल की साफ भूमिका सामने आ रही है। इसके अलावा जिस i10 कार में धमाका हुआ, उसे डॉक्टर उमर नबी ही चला रहा था। इस बात की पुष्टि डीएनए टेस्ट से हो गई है। यही नहीं जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि आतंक के इन डॉक्टरों की साजिश दिल्ली में बड़े पैमाने पर धमाके करने की थी। ये लोग चाहते थे कि आने वाले 6 दिसंबर को दिल्ली में छह बड़े धमाके किए जाएं। इसे बाबरी के बदले के तौर पर किया जाना था। माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल का जब पर्दाफाश हो गया और एजेंसियों ने फरीदाबाद से विस्फोटक बरामद करके कई लोगों को गिरफ्तार किया तो ये लोग दहशत में आ गए। कहा जा र...