औरैया, जनवरी 21 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर चौराहे पर बुधवार सुबह लगा भीषण जाम घंटों तक नहीं खुल सका। बिना किसी यातायात नियंत्रण व्यवस्था के चारों दिशाओं से वाहनों का दबाव बढ़ा और धीरे-धीरे पूरा चौराहा थम गया। स्थिति तब गंभीर हो गई जब स्कूली बच्चों से भरी बसें जाम में फंस गईं। शीशों के भीतर बैठ बच्चों की बेचैनी और भूख-प्यास ने वहां मौजूद अभिभावकों व स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया, लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। टेंपू, ई-रिक्शा और ओवरलोड वाहन सड़क के बीच खड़े हो गए, जिससे जाम ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाबरपुर चौराहा पहले भी जाम और दुर्घटनाओं का गवाह रहा है, इसके बावजूद यहां स्थाई पिकेट की व्यवस्था नहीं की गई। उनका कहना था कि यातायात नियमों का उल्लंघन रोज होता है, लेकिन न कोई सिपाही दिखता...