वाराणसी, अगस्त 11 -- बाबतपुर/पिंडरा, हिटी। बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में रविवार रात नकली दुल्हन पकड़ी गई। उसने राजस्थान निवासी एक युवक पर उसे जबरदस्ती खरीदकर ले जाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। फूलपुर पुलिस की जांच में वह एक गैंग की सदस्य निकली, जो सीधे-साधे लोगों से शादी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता है और मामला फंसने पर धमकी देकर भाग निकलता है। राजस्थान के पाली जिले का निवासी 36 वर्षीय रामलाल शादी करने के लिए अगुवा के बुलाने पर सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के रैता गांव आया था। यहां 35 वर्षीय अनीता के परिवार वालों से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव दिया। दो लाख 20 हजार में मामला तय होने के बाद रकम दी। इसके बाद रविवार को दोनों की शादी हो गई। अनीता के साथ रामलाल बेंगलुरु जाने के लिए रात को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। अनीता के साथ उसके ...