वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी/बाबतपुर, हिटी। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर सिक्सलेन टनल का बेस तैयार करने के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। यह कार्य बाबतपुर चौराहे से बसनी की ओर किया जा रहा है। टनल में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम होंगे, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और दोनों छोर पर सेंट्री पोस्ट (सुरक्षा बूथ) शामिल होंगे। जलनिकासी के लिए टनल के भीतर ड्रेन बनाए जाएंगे और इसका पानी सपम्वेल में इकट्ठा होगा। दरअसल, एयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत रनवे निर्माण में नेशनल हाइवे-31 का एक हिस्सा आ रहा है। इसके चलते बाबतपुर चौराहे का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और इस स्थान पर रनवे बनेगा। इसके विकल्प के रूप में 2.89 किलोमीटर लंबी फोरलेन अप्रोच रोड का निर्माण होगा, जो तीन गांवों से गुजरेगी। इसी लम्बाई में 450 मीटर लंबी और 26 मीटर चौड़ी (छह लेन) टनल भी बनाई जाएगी...