चंदौली, जनवरी 30 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर क्षेत्र के धरांव गांव में चल रही अंतर जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का लीग मैच बाबतपुर (वाराणसी) और बक्सर (बिहार) के बीच खेला गया। जिसमें बाबतपुर की टीम ने एक एक कर पांच गोल दागे और अजेय बढ़त हासिल कर लिया। काफी जद्दोजहद के बाद भी बाबतपुर टीम ने एकतरफा जीत हासिल कर दूसरे चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया। 90 मिनट के खेल में शुरू से ही बाबतपुर की टीम का बेहतरीन तालमेल दिखा और विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ता चला गया। बाबतपुर टीम के खिलाड़ी विजय बहादुर ने अकेले तीन गोल कर टीम का अजेय बढ़त बना लिया। मुख्य अतिथि एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष अलाउद्दीन कादरी, जिला यूथ अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी और उपाध्यक्ष जमालुद्दीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को आरम्भ कराया। इस दौरान मुख्य रूप से मास्टर अलीम, ...