मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 26 जनवरी को मुंगेर के विभिन्न हिस्सों से बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा चुने गए 26 कलाकारों का नेतृत्व करते हुए हीरो राजन कुमार ने भारत को कर्तव्य पथ पर रिप्रजेंट किया था। हीरो राजन कुमार और उनकी टीम की प्रस्तुति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कलाकारों को सम्मानित किया था। योग नगरी मुंगेर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला था। अब जब उन सभी कलाकारों का नेशनल सर्टिफिकेट आ गया है मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रंगशाला शिविर की ओर से कलाकारों को प्रमाणपत्र दिया गया जिसे पाकर सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। कलाकारों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक प...