सीतामढ़ी, अगस्त 23 -- खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहां आबापुर दक्षिणी पंचायत के यहियापुर वार्ड 13 में आपसी रंजिस को लेकर चार बर्षीय बच्ची को पोखर के पानी में डुबाकर हत्या कर दी गई। घटना 08 अगस्त की है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद खुलासा हुआ है। घटना का उद्भेदन होने पर मृत बच्ची के पिता मो इरशाद के द्वारा पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। जिसमें मो इरशाद के पड़ोसी मो उबैद के पुत्र मो मकसूद को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मो इरशाद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि घटना के दिन दो पहर से उसकी बेटी अरीबा प्रवीण 04 बर्ष, घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद नही मिल सकी। घटना की शाम में मकसूद ने आकर बताया कि पोखर के पानी में एक बच्ची है। परिजन पोखर पर पहुँचे तो देखा कि अरीबा का शव पानी मे उपला रहा है। फिर ...