नई दिल्ली, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स का बिजली का बिल बिल 49.41 लाख रुपए आया है।इसी तरह करीब 30 कॉलोनियों के लोग भारी भरकम बिल आने से परेशान हैं। मंगलवार को सभी लोग ऑल इंडिया बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर हटाने और बिजली निजीकरण की नीति रद्द करने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने बताया कि यह सिर्फ गुना का मामला नहीं है। जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां जनता परेशान है और विरोध कर रही है। लोग सुनवाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही। स्मार्ट मीटर योजना और निजीकरण की नीति वापस नहीं ली गई तो जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। बृजबिहार कॉलोनी के रहने वाले गौतम पटेलिया ने बताया कि वे प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में AC नहीं है, सिर्फ ...