गोरखपुर, नवम्बर 14 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बदरा शुक्ल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। बदरा गांव की निवासी विमला देवी, पत्नी रामआशीष शुक्ला, ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 10 नवंबर की शाम गांव के शेषमणि दूबे अपने तीन बेटों परमात्मा, शिवम और अश्वनी के साथ एकजुट होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे। वहां उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर हमला बोल दिया। हमले में विमला देवी और उनके पति रामआशीष शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर बचाव के लिए पहुंचे देवर आनंद शुक्ला और देवरानी बंदना देवी पर भी बाप-बेटों ने हमला कर उन्हें चोटें पहुंचाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को शेषमणि दूबे और उनके तीनों बेटों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ...