रुडकी, सितम्बर 8 -- खेड़ी मुबारिकपुर निवासी अजीत सिंह पुत्र तेल्लू राम लक्सर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। रविवार शाम वह ड्यूटी करके घर जा रहा था। गांव में अपने मकान की गली के मोड़ पर सत्यवीर निवासी खेड़ी ने उसे अपनी स्कूटी से टक्कर मारकर नाली में गिरा दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि बाद में सत्यवीर ने अपने पिता छतर सिंह, भाई अमर तथा परिवार के सुरेन्द्र पुत्र नेपाल को बुलाया और उसके घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में अजीत और उसके पिता को चोट लगी। मेडिकल कराने के बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...