देहरादून, दिसम्बर 14 -- लक्सर। प्रतापपुर में एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक को पीटा। उसके पिता ने दोनों के घर जाकर शिकायत की, तो उनके साथ मारपीट की गई। वे जान बचाकर भागे, तो उन पर पथराव किया गया, जिसमें बाप बेटा घायल हुए। पीड़ित पक्ष ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार शाम को प्रतापपुर, लक्सर निवासी लविश पुत्र सूरज मल तथा जतिन पुत्र जाति राम के बीच किसी बात पर कहा सुनी हुई। इसमें जतिन व उसके अपने भाई नितिन ने मिलकर लविश को पीट दिया। घर लौटकर लविश ने अपने पिता को बताया, तो वे उसे लेकर जतिन, नितिन के घर गए, और उनके पिता से शिकायत की। आरोप है कि इससे वे लोग नाराज हो गए, और घर के बाहर बाप बेटे के ऊपर हमला कर दिया। वे दोनों जान बचाकर वहां से भागे, तो आरोपियों ने पीछे से उन पर पथराव किया। पथराव में दोनों को चोट लगी। वे किसी तरह...