कुशीनगर, अप्रैल 15 -- लक्ष्मीगंज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव चंदरपुर के पासी टोला में सोमवार की सुबह रुपये मांगने को लेकर शराबी बेटे और पिता में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान पिता के जमीन पर गिरने से मौत हो गई। भांजा की सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चंदरपुर के पासी टोला निवासी लक्ष्मण प्रसाद उम्र 60 के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा धर्म सागर उम्र 30 वर्ष और छोटा बेटा सतेंद्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष है। लक्ष्मण प्रसाद का बड़ा बेटा बाहर नौकरी करता है तथा छोटा बेटा घर पर रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक सतेंद्र आए दिन शराब के नशे में रहता है। सोमव...